Varanasi: अपहरण करने के बाद 12 साल के मासूम की हत्या

अनस के अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से फिरौती की डिमांड की थी।

1
43
Varanasi

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) क्षेत्र में एक 12 वर्षीय मासूम की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। बच्ची की लाश गंगा की रेत से मिली है। वाराणसी (Varanasi) कमिश्नरेट पुलिस के अनुसार, अपहरण करने वाले कोई पेशेवर गैंग के अपराधी नहीं, बल्कि मुहल्ले के जुआड़ी निकले। इन अपाधियों ने 2 लाख के कर्ज के बदले में 12 साल के मासूम की हत्या कर दी थी।

यह घटना लड्डनपुरा के पास जैतपुरा इलाके की है जहां इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। अधिकारियों के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने 12 वर्षीय अनस कोपतंग दिलाने के नाम से अपहरण कर लिया, और गंगा के उस पार ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी।

सीसीटीवी की फुटेज ने खोला राज

पुलिस के मुताबिक, अनस अपने घर के बाहर से शनिवार रात से गायब थी। परिवारवालों की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और मुहल्ले में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालना शुरू किया। इन्हीं फुटेज में दिखा कि तीन अपहरकर्ता अनस को ले जा रहे है। पुलिस ने तत्काल खोजबीन शुरू कर दी और तीनों को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ कर अनस का पता तो लगा लिया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अपहरकर्ताओं ने अनस की हत्या कर दी थी।

पुलिस के मुताबिक, अपहरकर्ताओं में अनस के परिवार से ताल्लुक रखनेवाला एक नाबालिग लड़का भी शामिल है। अपर पुलिस अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि पतंग के बहाने अनस को ये तीनों रामनगर थाना क्षेत्र के गंगा के उस पार लेकर गए और फर्जी सिम कार्ड लेकर उसी सिम से अनस के परिवार को कॉल कर के बताया कि अनस उनके पास है। रुपयों की व्यवस्था करें। इधर अनस के अपहरण की खराब सुनकर उनके परिवारवालों ने पुलिस से संपर्क किया, तो वहीं दूसरी तरफ अपहरकर्ता डर गए और डर के कारण मासूम अनस की हत्या गला दबाकर कर दी, फिर रेत में उसके शव को दफना दिया।

Comments are closed.