जोशीमठ में भू-धंसाव प्रभावित इलाको का मूल्यनिरूपण शुरू

भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों में आपदा के बाद की स्थिति का आकलन करने के लिए पहुंची राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की पोस्ट डिजास्टर नीड्स असेसमेंटकी टीम ने रविवार से काम शुरू कर दिया है।

0
73

Joshimath: भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों में आपदा के बाद की स्थिति का आकलन करने के लिए पहुंची राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की पोस्ट डिजास्टर नीड्स असेसमेंट (Post Disaster Needs Assessment) की टीम ने रविवार से काम शुरू कर दिया है। पीडीएनए के 15 सदस्यों को छह टीमों में विभाजित किया गया है।

प्रत्येक टीम को अलग-अलग काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है और यह 26 अप्रैल तक सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को सौंपेगी। पोस्ट डिजास्टर नीड्स असेसमेंट की 15 सदस्यीय टीम शनिवार को जोशीमठ (Joshimath) पहुंच गई थी। टीम आपदा के बाद नगर की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयार करेगी। टीम 26 अप्रैल तक यहां रहकर सर्वेक्षण का काम करेगी।

टीम यहां पर पुनर्वास, स्थानीय अवसंरचना, सार्वजनिक भवन, नागरिक सुविधाओं, पेयजल, सफाई, पर्यटन, आपदा जोखिम न्यूनीकरण, रिकवरी कंस्ट्रक्शन प्लान तैयार करने में तकनीकी सहयोग देगी। अपर जिलाधिकारी डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी (Abhishek Tripathi) ने बताया कि, पीडीएनए (PDNA) की छह टीमें गठित की गई हैं। टीमें पानी, भवन, सड़क, खेतों की दरार, प्रभावितों की वर्तमान स्थिति आदि विषयों पर सर्वेक्षण कर रही हैं।