समग्र कान्दू वैश्य कल्याण समिति के बैनर तले आयोजित हुआ वैश्य सम्मेलन

"राजनीतिक दलों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सिखाएंगे सबक।" - डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता

0
33

उत्तर प्रदेश: बलिया के सहतवार कस्बा में समग्र कान्दू वैश्य कल्याण समिति (Samagra Kandu Vaishya Kalyan Samiti) के बैनर तले वैश्य सम्मेलन आयोजित किया गया। मां सरस्वती एवं वैश्यों के कुलगुरु संत पुरुषोत्तम नाथ तथा संत गणी नाथ के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए स्वागत गीत गाकर व अतिथियों को अंगवस्त्रम तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

समग्र कान्दू वैश्य कल्याण सम्मेलन (Samagra Kandu Vaishya Kalyan Samiti) के इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार से आये डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता शामिल हुए। इस सम्मेलन में वैश्य समाज के लोगो ने अपनी ताकत दिखाते हुए कहा कि हम लोगो की जितनी संख्या है, उतनी हिस्सेदारी नही है। हम लोगो की हर क्षेत्र में संख्या के हिसाब से उतनी भागीदारी होनी चाहिए। इसलिए हम छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से सन्देश दे रहे है। हम राजनैतिक रूप से बहुत कमजोर है। आज भी हम लोगो का ठेला खोमचा लगाकर अपना जीवन-यापन कर रहे है। जो पार्टी हम लोगों को राजनीति जगह देगी हम लोग उसके साथ रहेंगे।

समग्र कान्दू वैश्य कल्याण समिति (Samagra Kandu Vaishya Kalyan Samiti) के सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि कांदू जाति एवं इसके विभिन्न उपवर्गों की जनसंख्या उत्तर प्रदेश व बिहार सहित संपूर्ण भारतवर्ष में लगभग पांच प्रतिशत है। फिर भी हमारे जनसंख्या के आधार पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा हमें राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं देकर हमारे जाति की अपेक्षा की जा रही है। जबकि अन्य पिछड़ी जातियों की जनसंख्या हमारे कांदू जाति की जनसंख्या से बहुत कम है। फिर भी उन्हें सत्ता व शासन में राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने स्वजातीय बंधुओ से अपील की है कि कांदू जाति की उपेक्षा करने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सबक सिखाना अत्यंत आवश्यक है।