भारतीय मूल के वैभव तनेजा को यूएस-बेस्ड इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (Chief Financial Officer) बनाया गया है। ऑटोमेकर टेस्ला ने सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी के पिछले सीएफओ जॅचरी किरखोर्न (Zachary Kirkhorn) के पद छोड़ने के बाद यह एलान किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, वैभव तनेजा को शुक्रवार को टेस्ला का सीएफओ (CFO) बनाया गया। इसके साथ ही वह कंपनी के चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर यानी सीएओ (CAO) की वर्तमान भूमिका भी निभाते रहेंगे।
एलन मस्क (Elon Musk) के नेतृत्व वाली कंपनी के साथ जॅचरी किरखोर्न (Zachary Kirkhorn) के 13 साल के कार्यकाल को कंपनी ने ‘जबर्दस्त विस्तार और विकास’ का दौर बताया है। पिछले चार सालो से टेस्ला के मास्टर ऑफ कॉइन और सीएफओ किरहॉर्न ने अपने पद से ने इस्तीफा दे दिया है।
आपको बता दें कि वैभव तनेजा मार्च, 2019 से टेस्ला के सीएओ और मई, 2018 से कॉरपोरेट कंट्रोलर के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने फरवरी 2017 और मई 2018 के बीच असिसटेंट कॉर्पोरेट कंट्रोलर के रूप में कार्य किया और मार्च 2016 में टेस्ला द्वारा अधिग्रहित यूएस-बेस्ड सौर पैनल डेवलपर सोलरसिटी कॉर्पोरेशन में फाइनेंस और अकाउंटिंग रोल में कार्य किया है।