Uttarakhand: कोटद्वार में कार खाई में गिरने से 1 की मौत

जबकि दो लोगों को बचा लिया गया।

0
19
Uttarakhand

कोटद्वार में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बचावकर्मी दुर्घटनाग्रस्त वाहन से गहरी खाई में गिरे घायलों को सुरक्षित निकालने में सफल रहे।

शुक्रवार को कोटद्वार में बैजरो जोगीमढी मोटर मार्ग पर मूसा बैंड से कार अनियंत्रित होकर लाक्षी गदेरे मे गिरी। इस हादसे में तेजपाल चंद (54) निवासी जोगीमढी की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायलों को 108 सेवा से बैजरो अस्पताल ले जाया गया।

घायलों का नाम

प्रताप सिंह पुत्र गोविंद सिंह (उम्र 55 वर्ष), निवासी-मटकुंड, पट्टी-सावली, थाना थैलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
-अनिरुद्ध पुत्र मुकेश गौड़ (उम्र-21 वर्ष), निवासी ग्राम-सिरौली, थाना धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल।

मृतक का नाम

तेजपाल सिंह पुत्र राजेश सिंह (उम्र-51वर्ष), ग्राम मटकुंड, पट्टी-सावली थाना थैलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल।