Uttar Pradesh: पिता की मौत से सदमे में युवक, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0
24
Uttar Pradesh

चंदौसी में पिता की मौत के बाद तनाव के चलते बहजोई निवासी सुमित (22) ने सोमवार को मऊ रेलवे फाटक के पास अलीगढ़-बरेली ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। चंदौसी में पिता की मौत के बाद से वह तनाव में था। पास से मिले मोबाइल फोन से उसकी पहचान हुई। बहजोई निवासी सुमित कुमार के पिता नवल किशोर की मौत करीब 15 दिन पहले हो गई।

पिता की मौत के बाद से सुमित मानसिक तनाव में आ गया। सोमवार को सुमित के परिजन राजघाट गंगाघाट गया था। दोपहर तीन बजे करीब सुमित बाइक लेकर आटा चौकी स्थित चंदौसी-अलीगढ़ रेलवे ट्रैक स्थित मऊ फाटक पर पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह बाइक सड़क किनारे खड़ी करने के बाद ट्रेन का इंतजार करने लगा।

जैसे ही बरेली को जाने वाली अलीगढ़-बरेली पैसेंजर ट्रेन आई वह ट्रेन की ओर बढ़ने लगा। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते उसने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। चौकी पुलिस भी यहां आ गई।

युवक के जेब से मिले मोबाइल की मदद से उसकी शिनाख्त की गई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दी। मौके पर युवक के परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक अविवाहित था। उसका एक बड़ा भाई व एक छोटा भाई है।