घोरावल तहसील क्षेत्र के कर्मा थाना अंतर्गत तिलौली गांव में मंगलवार रात बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार श्रमिक युवक की मौत हो गई। वहीं हादसे में उसका उसका मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घायल बेटे को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला के महुवरिया थाना क्षेत्र के चितावल गांव निवासी बलवंत प्रसाद केवट(33) पुत्र कन्हैयालाल केवट को एंबुलेंस द्वारा मंगलवार देर रात घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी गुलाबी देवी ने बताया कि करीब 10 दिन से वह गांव के ही कुछ मजदूरों और रिश्तेदारों के साथ धान की कटाई का काम करने कर्मा के पास खैरपुर गांव गई थी।
मंगलवार रात उसका पति बलवंत और पुत्र श्यामजीत (8) उससे मिलने के लिए बाइक द्वारा खैरपुर आ रहे थे। तिलौली गांव में बोलेरो की चपेट में आने से दोनों पिता- पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर एंबुलेंस से दोनों को घोरावल सीएचसी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही बलवंत ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल श्यामजीत का उपचार चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी, मां, पिता, भाई और अन्य परिजन रोते बिलखते घोरावल सीएचसी पहुंचे। चार भाइयों में सबसे बड़ा बलवंत मजदूरी कर जीवन यापन करता था। उसे 10 साल व 8 साल के दो बेटे हैं। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में सीओ अमित कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।