आगरा में ताजगंज के कोलिहाई मोहल्ले में कुछ लोग किन्नर के घर में घुस गए। उसे बेहरमी से पीटने के बाद कैंची से चोटी काट दी। पीड़ित का यह भी दावा है कि उसके साथ लूटपाट की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश कर रही है।
ये है मामला
कोलिहाई निवासी सोनिया किन्नर ने पुलिस को बताया कि वह शहर से बाहर काम करती है। 23 अगस्त को अपने घर लौटी थी। किन्नर समाज के कुछ लोग खंदौली में नई आबादी कबाड़े वाली गली में रहते हैं। 29 अगस्त को उसके घर मुन्नी, सन्नो, गुडिय़ा, सोनिया किन्नर ने अपने अज्ञात साथियों के साथ धावा बोला। उसको बेरहमी से पीटा। उसके लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए। कैंची से उसकी चोटी काट दी। हाथ में गंभीर चोट आई।
चीखपुकार होने पर लोगों के जुटने पर हमलावर भाग निकले। इंस्पेक्टर ताजगंज देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर घर में घुसकर मारपीट और बलवा की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। किन्नरों के इलाके बंटे हुए होते हैं। दूसरे के इलाके में बधाई मांगने पर विवाद होता है।