Uttar Pradesh: टेंट व्यवसायी ने अपनी पत्नी व तीन बच्चों की हत्या कर खुद को लगायी फांसी

इस घटना में पांचों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

0
14
Uttar Pradesh

जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली के जयरामपुर गांव में बुधवार की सुबह एक टेंट व्यवसायी ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगा ली। घटना में पांच लोगों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी।

जयरामपुर गांव निवासी नागेश कठियांव मार्ग पर टेंट का व्यवसाय करता था। बुधवार की सुबह देर तक जब नागेश के परिवार का कोई नहीं जगा तो लोगों ने उसके भाई को फोन करके बताया।

भाई ने जब दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो नजारा देखकर दंग रह गए। घर के एक कमरे में चारपाई पर दो बेटिया निकिता और आयुषी, पुत्र आदर्श के शव पड़े थे। थोड़ी दूरी पर पत्नी राधिका का भी शव पड़ा था। नागेश फंदे से लटक हुआ था। परिवार के सदस्यों ने इस तरह का कदम क्यों उठाया। यह अभी पता नहीं चल सका है।