Uttar Pradesh: सिलेंडर में धमाके से मकान ध्वस्त, 4 की मौत

अधिकारियों ने बताया कि लोगों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिले। जिनके अंग इधर-उधर बिखरे थे।

0
57
cylinder blast

UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के बुलंदशहर जिले में शुक्रवार की दोपहर सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत हो गयी। एक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। ये मकान एक फर्म के नाम दर्ज है, जिसमें रसायन का काम होना दर्शाया गया है। इस मामले में कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (एसएसपी) श्लोक कुमार घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत राहत और बचाव के प्रयास शुरू कर दिए।

बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने देर शाम बताया कि अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधिकारी व मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व मे गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) इस मामले की जांच करेगा। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि राजकुमार नामक व्यक्ति ने ‘एयर स्टार ट्रेडर्स’ फर्म के नाम से जीएसटी में पंजीकरण कराया हुआ है। जिसमें रसायन का काम करना दर्शाया गया है। पुलिस ने राजकुमार के घर छापा मारा तथा वहां से उसके भाई व कुछ अन्य सहयोगियों को हिरासत में लिया है।

कुमार ने बताया कि पूछताछ के लिए मकान मालिक को भी हिरासत में लिया गया है। एसएसपी के मुताबिक गाजियाबाद, आगरा व अलीगढ़ की विशेष फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर कुछ सबूत एकत्रित किए है। इस घटना में राजकुमार के भाई, काम करने वाले दो व्यक्ति व एक ई-रिक्शा चालक की मौत हुई है।

अधिकारियों के मुताबिक, कोतवाली नगर इलाके के नयागांव में शुक्रवार दोपहर 12 बजे के आसपास एक मकान में जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद उससे धुएं का गुबार उठता दिखा। अधिकारियों के अनुसार, धमाके में मकान जमींदोज हो गया। उन्होंने बताया कि मकान के मलबे में से अभी तक चार शव निकाले जा चुके है।

जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि लोगों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिले। जिनके अंग इधर-उधर बिखरे थे और उन्‍हें एकत्र कर अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि राहत-बचाव का कार्य पूरा हो गया है और अब मलबे में किसी के दबे होने की आशंका नहीं है।