Uttar Pradesh: बलिया (Ballia) के जन नायक चंद्रशेखर विश्वविधालय (Jan Nayak Chandrashekhar University) में आयोजित दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आई उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने पंजाब प्रदेश को लेकर बड़ा बयान दिया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा- पंजाब में बेटी बचाओ नही बीटा बचाओ आंदोलन चल रहा है। पंजाब (Punjab) में युवा ड्रग्स के आदि हो चुके है। यह काफी चिंता का विषय है।
आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने कहा अब महिला शशक्तिकरण की जरूरत नही है बल्कि पुरुष शशक्तिकरण की जरूरत है। महामहिम ने कहा वह जिस यूनिवर्सिटी में गई है, 80 फीसदी लडकिया अवार्ड में सम्मिलित हुई है और 20 फीसदी पुरुष अवार्ड में समलित हुए है। इसलिए अब महिला शशक्तिकरण की नही पुरुष शशक्तिकरण की जरूरत है।
बलिया में बसंतपुर में जन नायक चंद्रशेखर विस्वविद्यालय में महामहिम आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने बेटियो की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा, “बेटियो को दहेज के लिए जलाया जा रहा है। मार दिया जा रहा है। भ्रूण हत्या हो रही है। बेटियो को सम्मान नही मिल रहा है। बेटियो को सुरक्षा होनी चाहिए। यह समाज को सोचना पड़ेगा।”