Uttar Pradesh: घर से गायब युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

मृतक बुधवार की सुबह से घर से लापता था।

0
24
Uttar Pradesh

घोसी कोतवाली क्षेत्र के हड़हुआ गांव के पास इंदारा-दोहरीघाट रेलवे ट्रैक पर गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव मिला। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। मृतक बुधवार की सुबह से घर से लापता था। युवक के परिजनों ने हत्या का आशंका जाहिर की है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर एएसपी और घोसी कोतवाल मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। इस मामले में पुलिस ने तीन टीमें गठित कर इसका खुलासा करने की बात कही।

मृतक की शिनाख्त आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के कुसइहा गांव निवासी सर्वेश गोंड 35 पुत्र स्व०श्री राम गोंड के रूप में हुई। मृतक अपने परिवार के साथ घोसी कोतवाली क्षेत्र के हड़हुआ गांव मे पिता के साथ कई वर्षों से रहता था। परिजनों के अनुसार बुधवार की शाम लगभग चार बजे सर्वेश घर से साइकिल से निकला था। देर रात घर नहीं पहुँचने पर परिजनों ने काफी खोज बीन किया, लेकिन उसका पता नहीं चला। बृहस्पतिवार की अल सुबह जब ग्रामीण इंदारा दोहरीघाट रेलवे ट्रैक के उस पार खेत मे नित्य क्रिया हेतु गए तो वहां एक युवक का शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी।

कुछ देर बाद पहुंचे मृतक के भाई श्रवण गोंड ने अपने भाई सर्वेश के रूप में शव की शिनाख्त की। श्रवण ने मृतक के चेहरे पर चोट के निशान देखकर हत्या की आशंका जाहिर की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया मौत का स्पष्ट कारण पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा, इस मामले में तीन टीम गठित की गई है। जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा
किया जाएगा।

घटनास्थल पर शव के घसीटने का सुराग भी मिला है, जिससे हत्या की आशंका प्रबल हो रही है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। मृतक की माँ दुर्गावती व पत्नी रंजना का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। मृतक का एक पुत्र ओमवीर 11 वर्ष व पुत्री रिया 8 वर्ष है। मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।