Uttar Pradesh: शादी के 17 साल बाद पत्नी को पसंद आया दूसरा धर्म

शादी की डोर में धर्म ऐसा आड़े आया कि पति और पत्नी का रिश्ता टूटने की कगार पर है।

0
18
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पति-पत्नी के बीच विवाद का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है। दोनों में तकरार इस कदर है कि एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि, उनकी शादी को 26 साल हो गए है, लेकिन नौ साल पहले जब पत्नी ने धर्म बदला तो झगड़ा शुरू हो गया। अब विवाद इसलिए भी बढ़ गया है कि पति और पत्नी दोनों अलग-अलग धर्म को मानते हैं और ऐसे में उनके बच्चों की शादी नहीं हो पा रही है।

यहां का है मामला

मलपुरा थाना क्षेत्र के अजीरपुरा में रहने वाले दंपती का विवाद उनकी शादी के 26 साल बाद महिला थाने पहुंचा। शनिवार को थाने पहुंचे पति ने आरोप लगाया कि पत्नी ने दूसरा धर्म अपना लिया है। इस वजह से उनके बच्चों की शादी नहीं हो पा रही है। वहीं पत्नी ने पति पर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पति-पत्नी को काउंसिलिंग के लिए 20 सितंबर तारीख दी है।

दंपती के चार बच्चे हैं। महिला का कहना है कि पति आए दिन मारपीट करता है। काउंसिलिंग के लिए जब पति को थाने बुलाया गया तो पति ने कहा कि पत्नी ने नौ साल पहले दूसरा धर्म अपना लिया। मुझसे भी कहने लगी कि वहां जाने से मन को शांति मिलती है और मुझे भी अपने साथ ले जाने लगी।

नहीं हो पा शादी

पति ने बताया कि करीब तीन साल तक मैं भी गया पर, वहां धर्म परिवर्तन कराया जाता है। इसलिए मैंने वहां जाना बंद कर दिया और पत्नी को भी वहां जाने से मना करने लगा। पत्नी सुनती नहीं इससे समाज में बेइज्जती हो रही है। बच्चों की शादी नहीं हो पा रही है।