Uttar Pradesh: खारजा नहर पुल के पास तेज रफ्तार वाहन ने युवक को मारी टक्कर

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया।

0
26
uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार देर रात कार हादसे में एक युवक की जान चली गई। युवक सब्जी लेने के लिए शरीफपुर गांव आया था। यहां से वापस घर लौट रहा था। लोगों ने देखा तो रुक गए और पुलिस को सूचना दी। खबर सुनकर परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली है।

हादसा कुरावली थाना क्षेत्र अंतर्गत तिमनपुरा गांव के पास खारजा नहर पुल के निकट हुआ। दरअसल मूल रूप से एटा जिले के मलावन थाना क्षेत्र के सीलमपुरा गांव निवासी गुड्डू (33) बीती शाम सब्जी लेने के लिए शरीफपुर गांव आया था। सब्जी लेने के बाद पैदल ही वापस घर की ओर लौट रहा था। नहर पुल के पास किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गुड्डू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई

उधर गुड्डू के घर न पहुंचने के बाद परिजन तलाश कर रहे थे। रात भर तलाश के बाद भी कोई पता नहीं लग सका। बुधवार की सुबह परिजन को जानकारी मिली कि गुड्डू का शव खारजा नहर पुल के पास पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया। मृतक के छोटे भाई राम विलास ने कुरावली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।