Uttar Pradesh: कॉलेज से लौट रही युवती की युवक ने गोली मारकर की हत्‍या

राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर उठाये सवाल। दो दिन पहले ही प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन लोगों ने टीवी कैमरों के सामने गोली मारकर हत्‍या कर दी थी।

0
57
shot

Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जालौन में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां दिन-दहाड़े परीक्षा देकर घर जा रही एक छात्रा को बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास में हड़कंप मच गया। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद हथियार छोड़कर भाग गए। एसओजी/निगरानी टीम जालौन व थाना एत पुलिस की अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली लग गयी। उसे हिरासत में ले लिया गया, जबकि दूसरा अपराधी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

घटना एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटरा तिराहे की है। बताया जा रहा है कि ऐंधा गांव की रहने वाली रोशनी अहिरवार (20) पुत्री मान सिंह अहिरवार सोमवार को एट में बने राम लखन पटेल महाविद्यालय में बीए की परीक्षा देने के लिए आई हुई थी। जब वह परीक्षा देने के बाद अपने घर वापिस जाने के लिए कोटरा तिराहे की ओर जा रही थी। तभी पल्सर बाइक पर सवार दो युवक तमंचा लेकर उसके पास पहुंचे। जिसमें एक युवक ने उसके सिर पर तमंचे से गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

200 मीटर की दूरी से मारी गोली

बदमाशों ने थाने से करीब 200 मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया। युवती के माता-पिता ने राज अहिरवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान राज अहिरवार निवासी जमरेही थाना कदौरा जनपद जालौन और उसके अज्ञात साथी के तौर पर हुई है। अभियोग में नामजद अभियुक्त राज अहिरवार उर्फ अतीश को सोमई के पास गिरफ्तार किया गया था, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

वारदात के बाद अभियुक्त द्वारा अपनी शिनाख्त छिपाने के लिए घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट निकाल दी गयी थी। घटना में पहने कपड़े चिकासी बेतवा नदी में फेंक दिये गए थे। मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट ग्राम पचोखरा पुलिया के झाड़ियों में छुपा दी गई थी।

पुलिस पर भी चलाई गोली

घटना में प्रयुक्त उक्त नंबर प्लेट और कपड़े की बरामदगी के लिए अभियुक्त राज अहिरवार को ले जाते समय पचौखरा पुलिया पर उतरते ही अभियुक्त राज उर्फ अतीश ने प्रभारी निरीक्षक की सरकारी पिस्टल छीन कर पुलिसकर्मियों पर फायर किया। बचाव में पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। अभियुक्त राज के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मेडिकल कॉलेज उरई भिजवाया है।

बीए की छात्रा थी मृतका

इस मामले में जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा ने बताया कि 20 वर्षीय छात्रा रोशनी की गोली मारकर उस वक्‍त हत्या कर दी गई। जब वह अपने घर पर जा रही थी। वह बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। जमीन पर खून से लथपथ युवती और उसे देखते स्‍थानीय लोगों और पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व वाली सरकार की काफी आलोचना की जा रही है। युवती कॉलेज यूनिफॉर्म में थी। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया है। दो दिन पहले ही प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन लोगों ने टीवी कैमरों के सामने गोली मारकर हत्‍या कर दी थी।

इलाके का बाजार बंद

दिनदहाड़े छात्रा की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं कुछ लोग युवकों को पकड़ने के लिए दौड़े मगर पल्सर सवार युवक मौके पर तमंचा छोड़कर भाग गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एट पुलिस मौके पर पहुंची। जो मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद इलाके का बाजार बंद हो गया। साथ ही लोगों की भीड़ जमा हो गई।