फर्श पर ठोकर लगने से गिरे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन

कोलोरेडो में भाषण देने के बाद सीट की तरफ जाते वक्त राष्ट्रपति जो बाइडन का पैर सैंडबैग में फंस गया और वे लड़खड़ाकर नीचे गिर गए।

0
6

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल, वो कोलोरेडो में एयरफोर्स एकेडमी की ग्रेजुएशन सेरेमनी में हिस्सा लेने आये थे। जहाँ भाषण देने के बाद सीट की तरफ जाते वक्त राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) का पैर सैंडबैग में फंस गया और वे लड़खड़ाकर नीचे गिर गए। हालांकि, इसके बाद जो बाइडन (Joe Biden) जल्दी से उठे और वापस अपनी सीट पर चले गए। वहीं गिरने के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, व्हाइट हाउस ने कहा कि गिरने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) एकदम ठीक हैं। जो बाइडन (Joe Biden) उस वक्त लड़खड़ा गए जब वह पोडियम से वापस जा रहे थे, जहां उन्होंने अकादमी के ग्रेजुएट्स को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद कई कैडेट्स को सर्टिफिकेट बांटे और उन्हें शुभकामनाएं दी।

राष्ट्रपति जो बाइडन सीट पर जाते समय अचानक ठोकर लगने की वजह से फर्श पर गिर पड़े। इस दौरान वे दाहिने हाथ का सहारा लेते हुए फिर खड़े हो गए। हालांकि, इसी बीच वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और एयरफोर्स एकेडमी के प्रशासक ने बाइडन को भुजाओं से पकड़कर उन्हें फिर खड़ा होने में मदद की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जो बाइडन ने संकेत दिया कि उनके रास्ते में कुछ आ गया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन खड़े थे, वहां करीब में ही रेत से भरे बैग लगाए गए थे। हालांकि वे जब गिरे तो तुरंत उठकर अपनी सीट पर वापस चले गए। वे पूरे प्रोग्राम के दौरान उत्साह से भरे दिखाई दिए। इससे यह लगा कि गिरने के बाद भी वे पूरी तरह फिट हैं। उधर, कम्यूनिकेशन डायरेक्टर बेन लाबोल्ट ने भी अपने ट्वीट संदेश में बताया कि, जो बाइडन बिल्कुल ठीक हैं। बात करे जो बाइडन की तो वो सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं। 80 साल की उम्र में वे राष्ट्रपति पद संभाल रहे हैं। उन्होंने अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की भी घोषणा कर दी है।