अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इन दिनों कई मुश्किलों से घिरे हुए है। फिर भी उन्होंने इस बीच अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) पर हमला बोलते हुए कहा कि, “देश नरक में जा रहा है।” अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 34 मामलों में दोषी नहीं होने की बात कही।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका में ऐसा कुछ हो सकता है। मैंने अपने देश की निडरता से रक्षा करने के लिए एकमात्र अपराध किया है।” मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्रैग (Alvin Bragg) ने आरोप लगाया कि, डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने 2016 के राष्ट्रपति अभियान को बढ़ावा देने के लिए दो साल की योजना में नकारात्मक सूचनाओं को दबाया है। ट्रंप जॉर्जिया में एक काउंटी अभियोजक द्वारा एक अलग आपराधिक जांच का सामना कर रहे हैं कि क्या उन्होंने राज्य में अपनी 2020 की चुनावी हार को टालने की कोशिश की। वही डोनाल्ड ट्रम्प पर कई आरोप लगे हुए है।
यह है पूरा मामला
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर आरोप है कि, उन्होंने पॉर्न फिल्मों की एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को अपना मुंह बंद रखने के लिए पैसे दिए थे। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान पॉर्न फिल्मों की एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स को अपना मुंह बंद रखने के लिए 1,30,000 डॉलर दिए थे। डोनाल्ड ट्रंप ने ये पैसे अपने वकील माइकल कोहेन के जरिए दिए थे। इससे पहले स्टॉर्मी डेनियल्स ने दावा किया था कि, डोनाल्ड ट्रंप ने 2006 में उनके साथ संबंध बनाए थे और ये पैसे उसे अपना मुंह बंद रखने के लिए दिए गए थे।
खास बात ये है कि ऐसा करना गैर कानूनी नहीं है, लेकिन दिक्क्त यह है कि डोनाल्ड ट्रंप ने कोहेन को ये पैसे दिए तो रिकार्ड में इसका जिक्र कानूनी फीस के तौर पर किया गया। इसका मतलब कि डोनाल्ड ट्रंप बिजनेस रिकार्ड में फर्जीवाड़ा कर रहे थे। इस मामले को लेकर मंगलवार को ट्रम्प मैनहेट्टन की अदालत में पेश हुए। डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट में पेश होने के तुरंत बाद ही स्थानीय पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। जिसे लेकर वो इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है।