त्रिपुरा विधानसभा में जोरदार हंगामा, आपस में भिड़े विधायक

1
47
Tripura Assembly

त्रिपुरा (Tripura) विधानसभा में आज जोरदार हंगामा मचा है। बजट सत्र के मध्य विधायक आपस में भिड़ गए। सदन के अंदर बीजेपी और टिपरा मोथा पार्टी के विधायक हाथापाई करने लगे। इस दौरान मार्शल आए और बीच बचाव किया। विधानसभा की कार्यवाही में ‘बाधा डालने’ को लेकर स्पीकर ने पांच विधायकों को सस्पेंड कर दिया है, जिसके विरोध में विपक्षी दलों ने सदन से बहिर्गमन किया।

विधानसभा अध्यक्ष विश्वबंधु सेन (Vishwabandhu Sen) ने सदन में व्यवधान पैदा करने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और टिपरा मोथा के तीन विधायकों को दिन भर के लिए सस्पेंड कर दिया। टिपरा मोथा के निलंबित विधायकों में बृस्वकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीत देबार्मा शमिल हैं। विधानसभा के अध्यक्ष के इस फैसले के विरोध में विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया है।

Comments are closed.