उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है। खबर है कि बलिया के जिलाचिकित्सालय में जमकर हंगामा हुआ है। दरअसल यहाँ के अस्पताल में ओपीडी बंद कर डॉक्टर समेत सभी कर्मचारियों करीब 2.5 घंटे हड़ताल पर रहे है। जहाँ ओपीडी बंद होने की वजह से इलाज कराने आये हुए लोग काफी परेशान हुए। वही डॉक्टरों और कर्मचारियों का यह हड़ताल करीब ढाई घंटे तक चलता रहा, जिस कारण इलाज करने आये हुए लोगो को भी काफी देर तक इंतज़ार करना पड़ा।
बता दे कि पुलिस को फिर से ओपीडी शुरू करने के लिए काफी प्रयास करना पड़ा है। तब जाकर ओपीडी शुरू हुआ। वही यह पूरा मामला जिला अस्पताल के फोर्थ श्रेणी के कर्मचारी को पुलिस द्वारा मारपीट कर थाने में बैठाने का आरोप है।जिसको लेकर कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए। जहाँ काफी मशक्कत के बाद फिर से जिला अस्पताल में ओपीडी शुरू हुआ।