Uttar Pradesh: सिद्धार्थनगर जिले (Siddharth Nagar) में आज पेयजल योजना व नदी में कटान रोकने के लिए बनाये गए ठोकरों का निरीक्षण करने यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantradev Singh) पहुँचे। जहाँ उन्होंने पहले ब्लॉक के गंगाधरपुर में पेयजल योजना का शुभारम्भ किया फिर कुरा नदी में कटान वाले क्षेत्र में बनाये गए पत्थर के ठोकरों का निरीक्षण किया।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantradev Singh) बताया कि नेपाल (Nepal) में हुई वर्षा की वजह से यहाँ बाढ़ के हालात बनते है, उससे बचाव के समुचित प्रबंध किए गए है जिससे लोगो को दिक्कत न हो। वही गांवों में पेयजल योजना के लिए डाली गई पाइप लाइन के बाद हुए गड्डो को न पाटे जाने के सवाल पर बोले कि फिर से सड़क बनाने के लिए 6 माह लगेंगे। उसके बाद इस समस्या की समीक्षा करेंगे।