Uttar Pradesh: बलिया जिले के सदर विधायक व उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) ने सब्जी व टमाटर के दाम महंगा होने के सवाल पर कहा कि किसानों को भी लाभ ले लेने दीजिए। बड़े-बड़े उद्योगपति बड़े-बड़े लाभ ले रहे है। उन्होंने कहा कि बलिया की सब्जी कम दामों में बिकती है। इसके लिए बलिया में पैकेजिंग हाउस बनाना चाहते हैं। उन्होंने अन्य दलों के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा कि 2014 से 2017, 19 और 2022 चार इलेक्शन में दूसरे दलों के बड़े-बड़े नेता माननीय मोदी जी और योगी जी के नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। बहुत सारे लोग अभी पाइप लाइन में है। जिस दिन राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा उस दिन सारी पार्टियां टूट जाएंगी। साथ ही उन्होंने UCC व हिंदू राष्ट्र के सवाल पर कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले सब हिन्दू है।
सब्जी के दाम महंगा होने के सवाल पर उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) ने कहा कि किसानों को लाभ लेने देंगे। देश के बड़े-बड़े उद्योगपति बड़े-बड़े लाभ लेते हैं। किसान के ऊपज का दुगना दाम मिल रहा है। लेने दीजिए। बलिया की सब्जी कम रेट मे बिकती है। हम लोग चाहते है कि किसान उसको बाहर भेज कर ज्यादा पैसे में बेचे। इसके लिए बलिया में पैकेजिंग हाउस बनाना चाहते हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी ने अनुमति दी है कि बलिया में पैकेजिंग हाउस बनाकर यहाँ से जहाज से, ट्रेन से और नाव के माध्यम से इसको बाहर ले जाएंगे। बलिया के लोगों को सब्जी और ऑर्गेनिक खेती होती है। हमारे यहाँ एक ही फसल होती है, उसका भी मूल्य उचित नहीं मिल पाता है।
वही परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) ने कहा कि 2014 से 2017, 19 और 2022 चार इलेक्शन में दूसरे दलों के बड़े-बड़े नेता माननीय मोदी जी और योगी जी के नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। बहुत सारे लोग अभी पाइप लाइन में है। जिस दिन राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा, उस दिन सारी पार्टियां टूट जाएंगी।
वही UCC के सवाल पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोग हिंदू है। यह केवल वह लोग कहते हैं जो किसी जाति विशेष या मजहब में राजनीति करते हैं। हमारे मोदी जी कहते हैं कि 130 करोड़ हिंदुस्तानी एक कदम चलेंगे तो भारत आगे बढ़ जाएगा।
Comments are closed.