UP: जेल में बैठकर ठगो ने युवाओं को बनाया ठगी का शिकार, ठग लिए 3 करोड रुपए

0
35
Jail

उत्तर प्रदेश की जेल में बंद ठगो ने युवाओं को ठगने का एक ऐसा तरीका निकाला। जिसके बाद बेरोजगार युवा वर्ग के लोग ठगो के चक्कर में पड़ गए और ठगी का शिकार बन गए। सभी को नौकरी का ज्यादा देखकर जाल में फंसाने का काम किया गया।

जेल में बैठे ठगो ने युवाओं से ठग लिए 3 करोड रुपए

यूपी में बेरोजगार युवा रोजगार के लिए नौकरी की तलाश कर रहे हैं और इस तलाश ठगो के चक्कर में फंसकर अपने पास जमा रकम को भी गंवा दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बरेली से सामने आया है जहां पर जेल में बंद तो ने यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल के युवाओं को ठगने का काम किया है। जो युवा ठगी का शिकार बने उन्होंने बताया कि उनको नौकरी दिलवाने के नाम पर बताया गया था कुछ आपको रुपए देना होंगे फिर उसके बाद आपकी सरकारी नौकरी लग जाएगी। लेकिन धीरे-धीरे 20 से ज्यादा लोगों से ठगो ने रुपए को इकट्ठा कर लिया और उसके बाद ठग फरार हो गए। ठगो के द्वारा लोगों से ठगो गए रुपए का आंकड़ा भी सामने आया है जिसमें पता चला है कि लगभग 3 करोड रुपए भोले वाले लोगों को नौकरी दिलवाने के नाम पर ठग लिए गए हैं। फिलहाल में इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया।

ठगो ने अपने आप को बताया था रेल मंत्री

उत्तराखंड के नैनीताल में रहने वाले विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी दुकान पर अक्सर विजेंद्र पाठक नाम का एक व्यक्ति आय करता था। जो अपने आप को रेलवे भर्ती बोर्ड का रिटायर अध्यक्ष बताया करता था। जिसके बाद विजेंद्र पाठक ने अपनी और साथियों को विनोद कुमार से मिलवाया। जिसके बाद विनोद कुमार नौकरी के झांसे में आ गया और उसने 15 लाख खुद को रेलवे का अध्यक्ष बताने वाले व्यक्ति के गुर्गो को दे दिए। इसी तरीके से 20 अन्य लोगों का भी इन लोगों ने फार्म भरवारा और उनसे भी 15-15 लाख रुपए की डिमांड की। जब उन्होंने रुपए दे दिए फिर बाद में उनका फर्जी नियुक्ति पत्र दिए गए।जब बाद में वेरिफिकेशन हुआ था पर चला कि यह सभी फर्जी नियुक्ति पत्र है। जिसके बाद पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि कुछ लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया था जिन पर भी फर्जी तरीके से लोगों को नौकरी दिलवाने का आरोप लगा था।