UP: बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, बस में सवार थे 37 बच्चे

0
28
accident

उत्तर प्रदेश के एक में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस अनियंत्रित होकर अचानक से 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे के बाद बस में सवार बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे। जहां बस में फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

37 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी बस

फर्रुखाबाद में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस अचानक से अनियंत्रितों का एक गहरे गड्ढे में जा गिरी। जिसके बाद बच्चों को बस से बाहर निकाल कर उनकी जान बचाने का काम स्थानीय लोगों ने किया। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह हादसा बदायूं रोड पर हुआ है जब स्कूल में समाज 37 बच्चों को लेकर एक बस जलालाबाद की कस्बे में मौजूद पब्लिक स्कूल में जा रहे थी। तभी अचानक से बस का संतुलन बिगड़ गया और बस से अनियंत्रित होकर 10 फ़ीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक बस गहरे गड्ढे में पड़ी हुई है जिसके बाद बस में फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकलने का काम किया गया। इस हादसे में 35 बच्चे सुरक्षित बच गए जबकि दो बच्चे घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ओवरटेक करने के चक्कर में गहरे गड्ढे में पलटी बस

बस के गहरे गड्डे में पलटने के मामले में स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्कूल बस का चला तेज रफ्तार में बस को चल रहा था और आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन अचानक से कोहरे की वजह से बस चालक बस का संतुलन खो बैठा और बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर बस में सवार दो भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनके डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा। इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि बस चालक की लगातार निगरानी की जा रही है उससे बातचीत की जा रही है कि यह हादसा किस वजह से हुआ है।