समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने कहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी बाहर का रास्ता देखेगी और इंडिया गठबंधन की जीत होगी।
बीजेपी EVM का करती है दुरुपयोग
भारतीय जनता पार्टी से अलग होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था। सपा का दामन थामने के बाद अखिलेश यादव की तरफ से उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया। जब से स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में आए हैं तब से लगातार वह बीजेपी पर निशाना साधने का काम कर रहे हैं। इस बार उन्होंने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए EVM पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मैं दावे के साथ कहता हूं कि जहां भी बीजेपी की वहां पर बीजेपी ने EVM का दुरुपयोग किया है। यह जनता के बोट से नहीं बल्कि EVM के दुरुपयोग से जीतते हैं। बीजेपी के लोग कहते हैं कि मोदी की वजह से वह चुनाव जीत रहे हैं लेकिन असल में यह जीत मोदी जी की नहीं बल्कि EVM की जीत है।
मौर्य ने सनातन धर्म को लेकर फिर दिया विवादित बयान
हमेशा से अपने विवादों में घिरे रहने वाले सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से सनातन को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जो लोग सनातन का ढोल पीटते हैं उनका असल में सनातन का असली मतलब पता ही नहीं है। असल में सनातन धर्म भगवान बौद्ध के मुंह से निकला है। आगे उन्होंने कहा कि जो मैं बात कह रहा हूं वही सनातन है। उन्होंने आगे कृष्ण जन्मभूमि को लेकर बयान दिया है कि जिस तरीके से इलाहाबाद हाई कोर्ट की तरफ से कृष्ण भूमि का सर्वे कराने का आदेश जारी किया गया है इससे सांप्रदायिक माहौल खराब हो सकता है। आगे उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगा और मोदी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगा।