UP: स्टंटबाजो ने थार से किया स्टंट, हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ाई थार

0
63
Fatehpur stunt

यूपी के फतेहपुर से एक वीडियो इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। थार में सवार युवक हाईवे की डिवाइडर को पार करता हुआ दिखाई दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

स्टंटबाज ने हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ाई थार

फतेहपुर में स्टंटबाजो की करतूत के मामले लगातार सामने आते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां स्टंट बाज जान जोखिम में डालकर ऐसे स्टंट दिखा रहे हैं जिससे उनकी जान पर खतरे पड़ सकती है। लेकिन उनको इसका कोई भी अंदाजा नहीं है। दरअसल बताते चलें कि जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा गया है कि थार सवार शख्स हाईवे पर पहले थार को चलाते हुए दिखाई देता है फिर अचानक से डिवाइडर पर थार को चढ़ा देता हैऔर दूसरी साइट पर ले जाता है। बखूबी इसका एक वीडियो भी बनाया जाता है और उसको सोशल मीडिया पर वायरल किया जाता है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस अभी तक के इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाती है।

पुलिस लगातार लोगों को नियमों के प्रति करती है जागरूक

जिले में पुलिस अधिकारी लगातार सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करते हुए दिखाई देते हैं। लोगों को बताया जाता है कि आप वाहन के साथ किसी भी तरीके का स्टंट ना करें। ऐसा करना आपके लिए जान जोखिम में डाल सकता है। वहीं लोगों को बताया जाता है कि अगर आप बाइक चलाते हैं तो हेलमेट का इस्तेमाल करें और अगर आप कार चलाते हैं तो सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें। लेकिन ऐसा जिले के कुछ लोग नहीं कर रहे हैं और अपनी हरकतों से बात नहीं आ रहे हैं। जिसके वजह से जिले में दुर्घटनाओं के मामले पर अंकुश लगाने में कामयाब होती हुई दिखाई नहीं दे रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो को लेकर कुछ लोगों ने कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो जो कि अपने साथ-साथ बाकी के लोगों की जिंदगी भी जोखिम में डालते हैं।