UP: एसटीएफ की टीम ने ट्रक से पकड़ी 765 शराब की पेटीयां

0
63
Sharab

यूपी के कानपुर में एसटीएफ की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रैक से 765 शराब की पेटीयां बारामद की है जिसकी कीमत लाखों में बताई गई है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

मुखबिर की सूचना पर STF ने बरामद की लाखों की शराब

कानपुर में पुलिस और एसटीएफ की टीम लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिला जहां पर इलाहाबाद एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध शराब को ले जाने का काम किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस और एसटीएफ की टीम मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गई जहां पर घेराबंदी करते हुए सामने से आ रहे एक ट्रक को रोका। जब उस ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 765 अवैध शराब की पेटीयां बरामद हुई। जिसकी कीमत लाखों रुपए में बताई गई। इसी के साथ-साथ पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार करने का काम किया।

पंजाब से बिहार जा रही थी शराब

एसटीएफ और महाराजपुर पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपों से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह इस शराब को पंजाब से लेकर बिहार जा रहा था। क्योंकि बिहार में इस शराब का अच्छा दाम मिलता है। बताते चलें कि बिहार में शराब पूरी तरीके से प्रतिबंध है और बिहार में रहने वाले शराब माफिया अन्य प्रदेशों से शराब को अपने राज्य में मंगाते हैं और उसे अच्छे दाम में बेचने का काम करते हैं। पुलिस लगातार पकड़े गए चालक से पूछताछ कर रही है कि वह इतनी अधिक मात्रा में शराब को किसकी कहाँ पर बिहार के किस स्थान पर लेकर जा रहा था। फिलहाल में आरोपी ट्रक चालक पुलिस की हिरासत में है।