UP: स्मृति ईरानी बाबा ढाकुदास आश्रम पर आयोजित भण्डारे में हुई शामिल

स्मृति ईरानी ने कहा कि, यह राजीव गांधी का समय नहीं है अब मोदी सरकार है। घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा है।

0
15

Raebareli: केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) आज यानि बुधवार को छतोह ब्लाक के गांवों में पहुंची तो उनके सामने समस्याओं की लम्बी झड़ी लग गई। किसी ने आवास, तो किसी ने विधवा वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान निधि और रास्ते का विवाद सहित अन्य समस्याएं उठाईं। अमेठी सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने सबकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने बाबा ढाकुदास आश्रम पर आयोजित भण्डारे में शामिल होकर लोगों को प्रसाद बांटा और फिर खाया भी। उन्होंने कहा कि, तालाब का सौन्दरीकरण कराया जाएगा। आश्रम के पुजारी बाबा महंत लाल कुंदीश की मांग पर केन्द्रीय मंत्री ने जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से जल्द ही तालाब के सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश दिया साथ ही बैठने व शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था करने के लिए कहा।

ग्रामीणों के खराब नल मरम्मत कराने की मांग पर स्मृति ईरानी ने कहा कि, यह राजीव गांधी का समय नहीं है अब मोदी सरकार है। घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा है। किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष शिव बहादुर ने छतोह ब्लाक क्षेत्र की विभिन्न समस्याओ को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।

स्मृति ईरानी ने कहा, इंडिया मार्का हैंडपंप खराब है। इनकी मरम्मत कराने की मांग पर हंसते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा की यह राजीव गांधी का समय नहीं है। अब मोदी की सरकार है जल मिशन योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा है।