यूपी: पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान किए लाखों रुपए बरामद

वाहन चेकिंग के दौरान 14 लाख 49 हजार की नकदी बरामद की गई है।

0
24

लोकसभा के चुनाव का बिगुल बज चुका है, जहां प्रमुख राजनीतिक दल अपनी-अपनी बिसात बिछाने में जुटे हैं, तो वहीं पुलिस प्रशासन भी आयोग की गाइडलाइन के मद्देनजर पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। कुछ इसी तरह की मुस्तादी रामपुर के तीन थानों में उस समय देखने को मिली जिसके चलते वाहन चेकिंग के दौरान 14 लाख 49 हजार की नकदी बरामद की गई है।

उत्तर प्रदेश की जनपद रामपुर की लोकसभा-7 सीट पर प्रथम चरण के चुनाव को लेकर प्रक्रिया जारी है। यहां पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की अगुवाई में जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत सिविल लाइंस, स्वार और शाहाबाद थाना क्षेत्रो से पुलिस ने उड़ान दस्ते के साथ मिलकर कल 14 लाख 49 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। फिलहाल रूपयों की बरामद को लेकर इसके स्रोतों का पता लगाए जाने की कवायद जारी है। साथ ही डीएम एवं एसपी के स्तर से वाहन चेकिंग की प्रक्रिया को लेकर और अधिक तीव्रता बढ़ा दी गई है।