यूपी के प्रतापगढ़ में चोरों के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रही है। ऐसे में पुलिस के द्वारा दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से लाखों रुपए का सामान बरामद किया गया।
पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद जनपद में चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना अंतू पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिसके तहत पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए दो चोरों के मामले में पुलिस ने बताया कि एक चोर का नाम राजकुमार है तो दूसरे का नाम अनुज है। अंतु निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि पुलिस के तरफ से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस ने आरोपी राजकुमार वर्मा और अनुज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। जिन पर चोरी के मामले दर्ज पाए गए।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों का माल किया बरामद
अंतू पुलिस के द्वारा पकड़े गए दो चोरों के मामले में पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों चोरों के पास से एक तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस 12 बोर, पांच जिंदा देसी बम, एक आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन, ₹656030 बरामद किए हैं। पकड़े गए चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे और वहां से माल को चोरी कर फरार हो जाते थे। इन चोरों की हमारी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी जो कि अब पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। हमारी पुलिस आगे भी चोरों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई करती रहेगी।