Uttar Pradesh: शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का 12वीं व 10वीं का रिजल्ट घोषित हुआ है। जहां रिजल्ट से छात्रों के चहरे पर मुस्कान है। लेकिन वहीं पर कुछ परिवारों में मातम पसर गया है।
काम अंक आने पर लगायी फांसी
दरअसल, प्रयागराज शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बारा विद्युत प्लांट में चीफ केमिस्ट के बेटे ने सीबीएसई बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। शुक्रवार को उसका रिजल्ट आया था। छात्र ने हाईस्कूल परीक्षा में कम अंक मिलने पर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन उसे पास के अस्पताल में ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना से परिजन सदमे में है। परिवार के अनुसार, परीक्षा परिणाम में कम अंक मिलने पर वह काफी अवसाद में चला गया था। जब तक परिजन उसको समझा पाते उसने फांसी लगाकर जान दे दी। इसका पता चलने पर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिवार के लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है वह एसआरएन उपचार के लिए ले गए हैं। घटना से घर में कोहराम मचा है।
IIT में नहीं मिलेगा एडमिशन
ऐसी ही एक वारदात को अंजाम कानपुर की छात्रा ने 12वीं में कम अंक पाने पर किया। छात्रा को 73% नंबर मिले थे। इससे वह काफी निराश थी। घर वालों ने समझाया तो उसने मां से कहा- अब मुझे IIT में एडमिशन नहीं मिल पाएगा। इसके बाद छात्रा अपने कमरे में चली गई।
काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो छोटी बहन उसे बुलाने गई। कमरे में छात्रा का शव फांसी से लटकता मिला। परिजन अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बर्रा थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गयी। छात्रा के पिता ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया।