Uttar Pradesh: विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक क्षेत्र की पांच सीटों पर चुनाव (MLC election) के परिणाम आ चुके हैं। जिनमे से चार सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है और एक सीट पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है। बता दें कि, गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड स्नातक, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक, इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक और कानपुर खंड शिक्षक सीट पर 30 जनवरी को मतदान हुआ था।
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक की सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत
विधान परिषद की बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर भाजपा प्रत्याशी जयपाल सिंह (Jaipal Singh) व्यस्त ने बड़े अंतर से लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के शिव प्रताप सिंह (Shiv Pratap Singh) को 51257 वोटों से हराया। वर्ष 1986 से सीट पर भाजपा की यह आठवीं जीत है।
कानपुर में स्नातक एमएलसी चुनाव में अरुण पाठक ने जीत हासिल की
कानपुर में स्नातक एमएलसी चुनाव (MLC election) में भाजपा प्रत्याशी अरुण पाठक (Arun Pathak) ने 62501 वोटों के साथ जीत दर्ज की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के कमलेश यादव को 53185 वोटों से हराया है, जिन्हें 9331 वोट मिले। वहीं, स्नातक एमएलसी चुनावों (MLC election) में कुल 6728 अवैध घोषित किए गए।
बीजेपी के देवेंद्र प्रताप को कुल 51699 वोट मिले
गोरखपुर (Gorakhpur) में स्नातक एमएलसी चुनाव (MLC election) में बीजेपी के देवेंद्र प्रताप (Devendra Pratap) ने चौथी बार जीत हासिल की है। देवेंद्र प्रताप को कुल 51699 वोट मिले। समाजवादी पार्टी के करुणाकांत (Karunakant) को 34244 वोट मिले। देवेंद्र प्रताप को प्रथम वरीयता के अंतिम 8वें राउंड में विजय मिली। एक लाख एक हजार 158 वैध वोटों की गिनती हुई। जीत के लिए 50 फीसदी और एक वोट यानी 50580 वोट पाना जरूरी था। 5,655 वोट पाकर रजनीश पटेल तीसरे स्थान पर और 2912 वोट पाकर दिलीप कुमार गौतम चौथे पायदान पर रहे। वहीं, कानपुर शिक्षक खंड सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर सिंह चंदेल (Raj Bahadur Singh Chandel) ने जीत हासिल की है।
इलाहाबाद-झांसी एमएलसी सीट पर बीजेपी ने गाड़ा अपना झंडा
इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना गुरुवार को सुबह आठ बजे शुरू हुई थी। पहले वरीयता क्रम के देर रात आए परिणामों में बीजेपी के प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी (Babulal Tiwari) 587 वोटों से आगे थे। इसके बाद देर रात द्वितीय वरीयता क्रम के वोटों की गिनती शुरू की गई, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी ने 1,403 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी सुरेश कुमार त्रिपाठी को शिकस्त दी। इसके साथ ही बीजेपी पार्टी के सदस्यो के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गई।
उत्तर प्रदेश के मुख़्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। राज्य विधान मण्डल के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति अथाह जन विश्वास की प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि, “लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति गहरी आस्था रखने वाले कर्मठ सदस्यों की उपस्थिति उत्तर प्रदेश विधान परिषद की गरिमा को बढ़ाएगी। नए सदस्यों के सार्वजनिक जीवन का सुदीर्घ अनुभव ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण में सहयोगी सिद्ध होगा। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के प्रति मेरी शुभकामनाएं।”