उत्तर प्रदेश: खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है, जहाँ यूपी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) ने छात्रों को टेबलेट वितरित किया। एक आईटीआई में आयोजित टेबलेट वितरण कार्यक्रम के दौरान मंत्री दानिश अंसारी ने आईटीआई छात्रों को टेबलेट वितरित किये।

इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रों को सरकार की ओर से टेबलेट प्राप्त होने के बाद उन्हें उनकी शिक्षा में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य के मद्देनजर तकनीकी शिक्षा पर खास ध्यान दे रही है। मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) ने छात्रों को हरसंभव मदद करने की बात कही।