यूपी: महेवाघाट पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

एसपी के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा।

0
21

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी महेवाघाट पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और 41 किग्रा गांजा बरामद किया है जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए है।

पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी कौशाम्बी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में थाना महेवाघाट पुलिस उ0नि0 गौरव त्रिवेदी मय हमराह पुलिस बल द्वारा दिनांक 03.04.2024 को क्षेत्र भ्रमण/गश्त व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर बैरागीपुर से पश्चिम शरीरा मार्ग पर शाहपुर मोड़ के पास से आते हुए 02 मोटर साइकिल सवार लोगों को रोका गया।

जिनका नाम अर्पित कुमार मिश्रा पुत्र उमेशचन्द्र मिश्रा नि0 मिश्रपुर डहिया थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी और शिवबोध उर्फ सुब्बा पुत्र श्याम मिश्रा नि0 बसुहार थाना सराय अकिल जनपद है जिनकी जमा तलाशी से 41 किलो अवैध गांजा ( अनुमानित कीमत 10 लाख रू0 ) व दो मोटरसाइकिल एवं कुल 1000 रूपया बरामद हुआ है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया।