UP: वकील ने की जेल में बंद पूर्व विधायक अशरफ से मुलाकात

शुक्रवार को प्रयागराज से जिला जेल पहुंचे अतीक अहमद परिवार के वकील विजय मिश्रा ने खालिद अजीम से मुलाकात की।

0
75

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) की जांच में उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम काफी जोरो -शोरो से लगी हुई है। अब तक पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही प्रयागराज से बरेली आए वकील विजय मिश्रा (Vijay Mishra) ने जेल स्टाफ और सीसीटीवी कैमरे की नज़रो में पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ (Ashraf) से मुलाकात की। माना जा रहा है कि, वकील इस मुलाकात के बाद अशरफ का पक्ष प्रयागराज अदालत में रखेंगे।

वकील विजय मिश्रा ने खालिद अजीम से मुलाकात की

माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ (Ashraf) ढाई साल से बरेली जिला जेल में बंद है। शुक्रवार को प्रयागराज से जिला जेल पहुंचे अतीक अहमद परिवार के वकील विजय मिश्रा ने खालिद अजीम से मुलाकात की।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों में कानूनी मुद्दों पर चर्चा हुई। वरिष्ठ जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला ने बताया कि, मुलाकात को लेकर अदालत का निर्देश था। सभी विधिक प्रक्रिया पूरी कराते हुए मुलाकात कराई गयी है।

बता दे कि, उमेश पाल हत्याकांड से अशरफ (Ashraf) का जुड़ाव सामने आया तो उस समय भी विजय मिश्रा ने उससे मिलने का प्रयास किये था। परन्तु उस दौरान उनकी मुलाकत नहीं हो पायी थी। जिसके बाद अब जाकर वकील विजय मिश्रा को अशरफ से मिलने की इज़ाज़त मिली है।