UP civic elections: प्रयागराज में गुरुवार को हुए मतदान के दौरान मतदाता सूचि में बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जिसके कारण प्रथम चरण में हुए मतदान में प्रयागराज में सिर्फ 31.45 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रयागराज मंडल में वोटिंग प्रतिशत सबसे काम रहा। हर बूथ से कई मतदाताओं को इस लापरवाही के चलते बिना वोट दिए ही लौटना पड़ा। खुद प्रशासनिक अमले में गुरुवार शाम को चर्चा रही कि वोटर लिस्ट ठीक होती तो लगभग एक लाख मतदाता और बढ़े होते। यही नहीं तब मतदान का प्रतिशत भी बढ़ जाता।
अंतिम प्रकाशित सूचि में जोड़ने और घटाने था नाम
नगर निगम चुनाव में वार्डों के परिसीमन से लेकर आरक्षण और वोटर शिफ्ट करने की जिम्मेदारी निगम पर ही थी। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद सूची में नाम जोड़ने तथा घटाने के लिए निगम क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया था। एसीएम प्रथम, द्वितीय, तृतीय के साथ ही एसडीएम सदर तथा एसडीएम करछना को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी।
बीएलओ ने नहीं पहुंचाई वोटिंग पर्ची
इन अधिकारियों के नेतृत्व में ही तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, लेखपालों, अमीनों के साथ बीएलओ भी लगाए गए थे। बताते हैं कि बीएलओ की ओर से सबसे ज्यादा लापरवाही बरती गई। मतदाता सूची को दुरुस्त करने में बीएलओ की सबसे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बीएलओ ने न तो मतदाता सूची दुरुस्त कराया और न ही घर-घर पर्ची भी पहुंचाई।
हीवेट रोड से पहुंची पहली ईवीएम
नगरीय निकाय चुनाव में मैदान में उतरे उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम व बैलेट बाक्स में बंद हो चुकी है। मुंडेरा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम सील कर दी गई हैं। सबसे पहले वार्ड 95 के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हीवेट रोड के कक्ष संख्या दो की ईवीएम पोलिंग पार्टी नंबर 1103 ने जमा की। वहीं, नगर पंचायत लालगोपालगंज का पहला बैलेट बाक्स जमा किया गया।
मतगणना स्थल पर रखी गयी ईवीएम मशीन
स्ट्रांग रूम के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरा से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। मतदान समाप्त होने के बाद पोलिंग पार्टियों ने मुंडेरा मंडी स्थित मतगणना स्थल की ओर लौटना शुरू किया। शहर के साथ ही नगर पंचायत लालगोपालगंज, मऊआइमा, फूलपुर, हंडिया, भारतगंज, सिरसा, कोरांव, शंकरगढ़ जैसे दूरदराज के इलाकों में रात दो बजे तक पार्टियां आती रहीं।
मौके पर अधिकारी रहे मौजूद
बसों की लंबी कतार लगी थी। जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा, एडीएम प्रशासन कार्यालय में तैनात रमेश मिश्रा आदि मुंडेरा मंडी में डटे रहे। अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए वहां सीसी टीवी कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन फिर भी मैदान में उतरे कुछ प्रत्याशी और उनके एजेंट स्ट्रांग रूम सील किये जाने तक मौके पर मौजूद रहे।
Comments are closed.