UP Civic Election: बुधवार को निकाय चुनाव (Civic Election) की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान वह बहादुरगंज स्थित निवर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी के घर भी गया। जहां मेयर द्वारा उनका स्वागत किया गया। हालांकि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी द्वारा सपा में रहे रईस शुक्ला को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा बीजेपी ज्वाइन कराने के बाद जताई गई नाराजगी मामले में प्रदेश अध्यक्ष ने सफाई देते हुए कहा कि जो शंकायें मध्य है उनको बैठकर दूर कर लिया गया है।
निवर्तमान मेयर ने किया स्वागत
निवर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता के बहादुर गंज स्थित आवास पर हुई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर और चुनाव प्रभारी महेश चंद्र श्रीवास्तव भी पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष के साथ चाय पर हुई इस मुलाकात को अभिलाषा नंदी ने शिष्टाचार भेंट बताया, कहा कि बैठक में निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई।
परिजनों को टिकट नहीं
इस मुलाकात से पूर्व मिडिया से हुई बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसी जनप्रतिनिधि या सांसद और विधायक के परिजनों को टिकट नहीं दिया है। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी निवर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी का टिकट काटे जाने पर दूसरी कोई मंशा नहीं है।
बीजेपी सभी सीटों पर दर्ज करेगी जीत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि लोगों के मन में जो शंकायें थी, उसको बैठकर दूर कर लिया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेयर चुनाव में भाजपा सभी 17 नगर निगम में जीत दर्ज करेगी। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत दर्ज करेगी।
गठबंधन में विपक्ष
बसपा द्वारा 11 मुस्लिम प्रत्याशी नगर निगम में उतारे जाने और बीजेपी की बी टीम के रूप में कार्य करने के सपा के आरोपों पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी कंफ्यूज है। सपा और बसपा का कई बार गठबंधन हो चुका है, लेकिन बीजेपी ने कभी बसपा से चुनाव पूर्व कोई गठबंधन नहीं किया। कहा कि गठबंधन सपा और बसपा का है।
निष्पक्ष होगी जांच
माफिया अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बेहद ही संवेदनशील मामला है। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा न्यायिक आयोग का गठन किया है। मुझे विश्वास है कि सरकारी एजेंसी निष्पक्षता से जांच कर रही है। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।