उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister) आज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 मई को संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister) शुक्रवार (26 मई) सुबह लखनऊ से मैनपुरी के लिए रवाना हुए। मैनपुरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का श्रीगणेश किया। वहां से मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को नीति आयोग की बैठक में भी शामिल होंगे।
नीति आयोग के समक्ष उत्तर प्रदेश के आठ आकांक्षी जिलों की प्रगति के साथ प्रदेश में सौ आकांक्षी विकासखंडों की योजना पर भी बात होगी। उत्तर प्रदेश में एमएसएमई के विकास एवं विस्तार, प्रदेश में वैश्विक निवेशक सम्मेलन से मिलने वाले निवेश और ढांचागत विकास की उपलब्धि भी बताएंगे।
योगी महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास सहित अन्य मुद्दों पर यूपी की प्रगति बताएंगे। वही रविवार को सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री वापस लखनऊ लौटेंगे।
Comments are closed.