यूपी के पीलीभीत जिले की पुलिस तीन लोगों को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है जो की रात के अंधेरे में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए का चोरी का सामान भी बरामद किया।
रात के अंधेरे में चोरी की घटनाओं को दे रहे थे अंजाम
पीलीभीत जिले की पुलिस ने 2 दिन पहले धार्मिक स्थल समेत 8 स्थान पर हुई चोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए का चोरी किया हुआ सामान बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि पकड़े गए तीन लोग भाई-बहन है जबकि चौथा कबाड़ी है। जो की चोरी का माल खरीदा करता था। पकड़े गए तीनों आरोपी रात के अंधेरे में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे फिर सामान को कबाड़ी के पास में ले जाकर अच्छे दाम में बेंच दिया करते थे। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने लाखों रुपए का चोरी किया हुआ सामान बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का काम कर रहे थे।
तीन धार्मिक स्थल समेत 8 स्थानो को चोरों ने बनाया था निशाना
दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2 दिन पहले चोरों ने तीन धार्मिक स्थल समेत 8 स्थानो पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का काम किया था। जिनमें से चोरों ने एक मंदिर में रखी मूर्ति को चोरी किया था जबकि एक दरगाह के अंदर रख गुल्लक से रुपए चोरी कर लिए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को निकाला जिसमें चोरों की घटना कैद हो गई थी। इस मामले में पुलिस दो भाई और एक बहन को गिरफ्तार किया जबकि तीसरा आरोपी कबाड़ी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। जिसके बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया।