UP: बीजेपी युवा मोर्चा ने कांग्रेस का फूंका पुतला

0
64
Shamli

यूपी के शामली में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मैन चौराहे पर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका। वहीं अन्य लोगों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

उपराष्ट्रपति के अपमान में भाजपा युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन

देश के उपराष्ट्रपति जगदीश धनकर को लेकर कुछ दिन पहले विपक्षी दलों के नेताओं ने उनकी नकल की थी और उसका एक वीडियो भी बनाया था। जिसको लेकर अब देशभर में बीजेपी के लोग जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ शामली में देखने को मिला जहां भाजपा युवा मोर्चा के लोग सड़कों पर निकले उन्होंने कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का मैन चौराहे पर पहुंचकर पुतला फूंका। इसी के साथ-साथ उन्होंने टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। युवा मोर्चा के लोगों ने कहा कि इन लोगों ने उपराष्ट्रपति का अपमान किया है इनको माफी मांगनी चाहिए। यह लोग देश की जनता के चुने हुए लोग हैं और वही लोग इस तरीके की हरकत कर रहे हैं।

विपक्षी नेताओं ने निचले समाज का किया अपमान

भाजपा युवा मोर्चा के लोगों ने कहा कि कुछ दिन पहले टीएमसी के नेता कल्याण बनर्जी के द्वारा उपराष्ट्रपति की नकल बनाई गई और वहीं पर मौजूद कुछ सांसदों ने उनका वीडियो भी बनाया। ऐसा करना नींद नहीं है क्योंकि ऐसा नहीं किया जाना था। इन लोगों ने धनकर समाज के लोगों का अपमान किया है। इन लोगों ने किसानों का अपमान किया है। इन लोगों ने निचली जाति के लोगों का अपमान किया है। इन लोगों को देश के सामने आकर माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि इन्होंने संविधान का अपमान किया है। यह लोग संविधान के खिलाफ चलते हैं और इस तरीके की हरकत करते हैं। ऐसे लोगों को देश माफ नहीं करेगा।