UP: खाद्य विभाग के बाबू ने मांगी रिश्वत, फिर एंटी करप्शन की टीम में धर-धबोचा

0
28
arrested

यूपी के उन्नाव में एंटी करप्शन की टीम ने खाद विभाग में तैनात एक बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने का काम किया। खाद्य विभाग में तैनात बाबू राशन देने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था और रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने बाबू को गिरफ्तार किया।

राशन देने के नाम पर ₹3000 की बाबू ने मांगी थी रिश्वत

उन्नाव जिले के सफीपुर नगर पंचायत के रहने वाले आदिलुर रहमान पेशे से एक कोटेदार है और वह लोगों को सरकारी राशन देने का काम करते हैं। कोटेदार लंबे समय से खाद विभाग में बाबू अनिल माथुर से काफी परेशान थे। वह लगातार कोटेदार से रिश्वत लेने का काम कर रहे थे। जिससे परेशान होकर कोटेदार आदिलुर रहमान काफी उन्होंने एंटी करप्शन से शिकायत करने का फैसला किया। एंटी करप्शन की टीम उन्नाव में पहुंची जहां पर उन्होंने ₹3000 की रिश्वत लेते हुए बाबू अनिल माथुर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद अंतिम कैप्शन की टीम आरोपी को कोतवाली मिलाई जहां पर बाबू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

लखनऊ से आई थी एंटी करप्शन की टीम

लखनऊ से आई एंटी करप्शन की टीम ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमें कोटेदार की तरफ से फोन किया गया तो बताया गया था कि एक खाद विभाग में तैनात एक रिश्वत लेकर काम करवाने की बात कह रहे हैं। जिसको लेकर हमारी टीम मौके पर पहुंची जैसे ही कोटेदार ने खाद विभाग के बाबू को ₹3000 की जिस पर दी वैसे ही आरोपी बाबू को हिरासत में ले लिया गया। एंटी करप्शन की कार्रवाई के बाद सरकारी विभाग में हड़कंप गया। जिसके बाद टीम आरोपी को कोतवाली में लेकर पहुंची जहां पर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। एंटी करप्शन की टीम ने कहा कि अगर आपको कोई भी अधिकारी परेशान कर रहा है या रिश्वत लेने की बात कह रहा है तो आप उसके बारे में हमें जानकारी दें हम रिश्वत लेने वाले के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।