अयोध्या में राम मंदिर के प्राण -प्रतिष्ठा की तैयारियां खूब जोरो -शोरो से हो रही है। 22 जनवरी की तारीख को मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके साथ ही करोड़ों भक्तों के सैकड़ों साल का इंतजार समाप्त हो जाएगा। 22 तारीख को अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी समेत देशभर के तमाम दिग्गज नेता, अभिनेता, उद्योगपति, खिलाड़ी और साधु संत पहुंचने वाले हैं। इसे लेकर यूपी एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) के जवान चप्पे-चप्पे पर फैले हुए हैं।
राम मंदिर के शुभारम्भ से पहले ही अयोध्या को फुलप्रूफ सुरक्षा घेरे से मजबूत किया जा रहा है। यूपी पुलिस शहर में 360-डिग्री सुरक्षा कवरेज देने की तैयारी कर रही है। शहर की सुरक्षा के लिए AI पर आधारित ड्रोन भी तैनात किए गए हैं। एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) के जवान बाइक आदि पर सवार होकर भी शहर की पहरेदारी कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2007 में एंटी-टेरर स्क्वाड की स्थापना की थी। इस बल का स्थापना का मकसद राज्य में आतंकी गतिविधियों से निपटने का था। ATS यूपी पुलिस की स्पेशल यूनिट की तरह काम करता है और इसका मुख्यालय राजधानी लखनऊ में स्थित है। आतंकी गतिविधियों की आशंका, VVIP मूवमेंट या कई बार अपराधी-माफिया पर कार्रवाई के लिए यूपी एटीएस की सहायता ली जाती है।
जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस के जवानों का टेस्ट लेकर उन्हें एटीएस की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है। ट्रेनिंग में इन जवानों को मार्शल आर्ट्स, आधुनिक हथियार चलाना, उबड़-खाबड़ जमीन पर कूदना, टारगेट शूटिंग आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग में ये चीजें भी सिखाईं जाती हैं कि अगर जवान के पास हथियार न हो और उसपर हमला हो तो कैसे निबटा जाए।