UP: मामूली विवाद के बाद दबंगो ने महिला के घर पर हमला बोला

दबंगों के इस झुंड ने घर पर कई राउंड गोलिया चलायी और देसी बम भी मारे। जहाँ इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

0
15

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखकर हर कोई सहम जाये। ये वीडियो किसी मूवी से कम नहीं जहां कुछ गुंडे मिलकर किसी के घर पर धाबा बोल देते हैं और गोलियों और बम की आवाज से सारे इलाके में डर का माहौल छा जाता है। दरअसल, मामूली विवाद के बाद कुछ दबंग युवकों ने एक महिला के घर पर हमला बोल दिया। दबंगों के इस झुंड ने घर पर कई राउंड गोलिया चलायी और देसी बम भी मारे। जहाँ इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ दिख रहा है कि दबंगई दिखाने के चलते कुछ गुंडों ने महिला के घर के बाहर तमंचों से फिल्मी अंदाज़ में फायरिंग की। गोलिया चलने के साथ ही इन लोगों ने बम से भी हमला किया। रात के अंधेरे में बम और गोलियों की आवाज़ से इलाक़े में अफरा- तफरी मची है। इसके बाद महिला ने पुलिस में अपने घर पर हुए हमले की शिकायत की। जहाँ पुलिस ने महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर ली।

बताया जा रहा है कि इलाके में दहशत फैलाने, फायरिंग कर बम से हमला करने वाले 3 शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान हिमांशु, आर्यन, मन्नू के तौर पर हुई है और बाकियों की तलाश जारी है। इस मामले में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने गिरफ़्तारी की पुष्टि की है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 तमंचे और 4 देसी बम बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि ये घटना थाना कटघर इलाक़े के गोविंद नगर इलाक़े की है।