यूपी के कानपुर से एक मामला सामने आया है। जहां नगर निगम की लापरवाही के वजह से एक युवक अचानक से एक गंदे नाले में जा गिरा। जिसके बाद उसका काफी कड़ी में मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया।
युवक का किया गया रेस्क्यू
कानपुर नगर मे लगातार नगर निगम की लापरवाही के मामले सामने आते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां पर लगातार नाले लोगों को अपने हादसे का शिकार बना रहे हैं। इन हादसों के बाद भी नगर निगम लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से लोग लगातार हाथों का शिकार हो रहे हैं। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिव चौराहा धर्म कांटे के पास में देखने को मिला जहां शुक्रवार को देर रात एक युवक सड़क से गुजर रहा था तभी अचानक से उसको गंदा नाला नहीं दिखाई दिया जिसके बाद वह है नाले में जा गिरा। इस घटना की जानकारी फजलगंज में मौजूद रेस्क्यू टीम को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद नाले में गिरे युवक को बाहर निकालने का काम किया।
युवक बोला हर जगह है छोटी गंगा
नाले में गिरने के बाद हादसे का शिकार हुआ युवक बाहर निकल कर बोला कि यहां आए दिन कोई ना कोई नाले में गिरने के बाद हादसों का शिकार हो जाता है। ऐसा पहली बार नहीं है कि यहां पर लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। इससे पहले आवारा पशु इसी नाले में गिर जाते हैं और उन्हें बाहर निकालने का काम किया जाता है। हर जगह पर यहां छोटी गंगा आपको नजर आ जाएगी। जैसे हम गंदा नाला बोलते हैं। आपको बता दे की कुछ दिन पहले रास्ते से गुजरने वाले बाइक और स्कूटी सवार इसी नाले में जा गिरे थे।जिन्हें बाहर निकलने का काम किया गया था। लेकिन उसके बावजूद भी नगर निगम अपने लापरवाहियों से बाज नहीं आ रहा और लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।