UP: महोबा में 2 करोड़ की चोरी का पर्दाफाश

4 बदमाश गिरफ्तार

0
71
4 miscreants arrested

UTTAR PRADESH: यूपी के महोबा (Mahoba) में करीब डेढ़ साल बाद अपर्णा गुप्ता के चार्ज संभालते ही पुलिस टीमें काफी सक्रिय हो गई है। बीती शाम करीब 2 करोड़ रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 4 संदिग्धों को गिरफ्तार कर 20 घंटे से भी कम समय में नकदी व जेवरात बरामद कर लिए हैं। पुलिस के जोरदार अभियान से व्यापारियों का एक बार फिर पुलिस पर भरोसा कायम हो गया है। परिणामस्वरूप व्यापारियों ने पुलिस प्रमुख और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया है।

महोबा (Mahoba) पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता सहित तमाम पुलिस अधिकारियों के बीच रखें 92 लाख रुपये की नगदी और करीब एक करोड़ की ज्वेलरी को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि बीती शाम शहर के एक बड़े व्यापारी संदीप साहू के आवास में रखा करीब 92 लाख रुपया व करोड़ों रुपये की ज्वेलरी चोरों ने चोरी कर ली थी। इस बड़ी वारदात को लेकर मैंने भारी पुलिस बल के साथ स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया था। साथ ही निर्देश दिए थे कि हमें प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के जीरो टोलरेंस की नीति पर इस घटना का शीघ्र से शीघ्र अनावरण करना है।

सीमावर्ती जनपद हमीरपुर रहने वाला शातिर अपराधी अनिल लल्ला पूरी घटना का मास्टरमाइंड है। उसने अपने तीन अन्य साथियों रामअवतार अनी और वसीम के साथ मिलकर चोरी की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की तहरीर के आधार पर सकुशल बरामदगी कर ली है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।