उन्नाव: एसपी दफ्तर के बाहर युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर लगाई आग

0
20

Uttar Pradesh: यूपी के उन्नाव (Unnao) में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने एसपी दफ्तर के बाहर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ले। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

आग की लपटो में घिर गया युवक

उन्नाव (Unnao) में एसपी दफ्तर में अचानक से अफरा तफरी का माहौल उस समय देखने को मिला जब एक युवक ने कार्यालय के बाहर अचानक से खुद को आग लगा ली। ऐसा देख आसपास मौजूद पुलिसकर्मी दौड़कर मौके पर पहुंचे जहां युवक की जान बचाई गई। बताते चलें कि पूर्व कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाला एक युवक एसपी ऑफिस पर पहुंचा था जहां पर अचानक से उसने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली। ऐसा देख आसपास के लोग काफी हैरत मे पड़ गए वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक के ऊपर पानी और कंबल डाला जिससे उसकी जान बचाई जा सकी।

युवक के द्वारा आग लगाने की वजह का नहीं चल सका पता

एसपी दफ्तर के बाहर युवक के द्वारा खुद को आग लगाई जाने के मामले में अभी तक यह पता नहीं चलता कहा है कि युवक ने खुद को आज क्यों लगाई है। गनीमत यह रही कि जिस वक्त युवक ने खुद को आग लगाई थी उस वक्त मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद थे नहीं तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी। लेकिन इस घटना में युवक बुरी तरीके से जो लग गया है। जिसको कानपुर के हेलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है जहां उसका डॉक्टर की देखरेख में इलाज किया जा रहा। फिलहाल में पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी।