Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) इलाके से पिछले 30 घंटे में एक और दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक युवती की अर्धनग्न लाश मिली है। युवती की लैगिंग से ही उसके हाथ-पैर बांधे गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। परिजनों ने रेप होने की बात कही है। 30 घंटे के अंदर महिला के खिलाफ यह दूसरी बड़ी घटना है।
यह मामला उन्नाव (Unnao) के असोहा थाना क्षेत्र का है। यहाँ के एक गाँव की 20 वर्षीय युवती बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे खेत से पशुओं के लिए चारा लेने के लिए घर से निकली थी। लगभग 2 बजे युवती की चाची भी चारा लेने खेत पर पहुँची। उन्होंने वहाँ युवती की चप्पल और घास पड़ी देखी। तब उन्होंने भतीजी को आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। आसपास देखा तो बगल के सरसों के खेत मे भतीजी का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। दोनों हाथ और गर्दन उसकी ही लैगिंग से कसे मिले। युवती की यह स्थिति देखकर चाची चीख पड़ी। शोर सुनकर परिजन सहित गाँव के लोग खेत पर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी। सीओ संतोष सिंह पुलिसबल के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुँचकर जाँच की। पुलिस ने खेत को सील कर दिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मोबाइल से मिलेगा क्लू
उन्नाव (Unnao) एसपी सिद्धार्थशंकर मीणा और एएसपी शशिशेखर सिंह ने घटनास्थल की जाँच की। युवती के शव से उसकी चप्पल और घास की गठरी लगभग 100 मीटर दूरी पर थी। हाथ-पैर बंधे होने व चेहरे पर खून के निशान के साथ ही अर्धनग्न शव होने से रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
लौट आया श्वान दस्ता
डॉग स्क्वायड घटना से एक किलोमीटर दूर आम के बाग तक जाकर लौट आया। वहीं सर्विलांस व फॉरेंसिक टीम के जुटाए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। मृतका का मोबाइल वारदात का क्लू देने में अहम किरदार निभाएगा। युवती की चाची के अनुसार युवती के पास से मोबाइल मिला है, जिसे पुलिस अपने साथ ले गई है।
पिता की तहरीर पर केस दर्ज
एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है