यूपी के उन्नाव (Unnao) में पति की मौत के बाद ससुराल वालों से परेशान होकर एक महिला ने अपने दो बेटों को पहले जहर दिया फिर बाद में खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया।
ससुराल वालों से परेशान की महिला
उन्नाव (Unnao) जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पटकापुर गांव की रहने वाली महिला ने ससुरालीजनों की प्रताड़ना से आहत होकर शनिवार रात दो बेटों को जहरीला पदार्थ देने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला व छोटे बेटे की मौत के बाद परिजन बेहाल हो उठे। बड़े बेटे का इलाज हैलट में चल रहा है। पिता की तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली पुलिस ने जेठ, जेठानी समेत चार लोगों के विरूद्ध आत्महत्या के दुष्प्रेरण का केस दर्ज किया। उसके बाद पुलिस ने पंचायतनामा भरकर मां बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ससुरालीजनों पर पुलिस ने किया केस दर्ज
बिहार थाना क्षेत्र के चिकंदरपुर गांव के रहने वाले शिव शंकर ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि लगभग तेरह साल पहले उसने अपनी पैंतीस वर्षीय बेटी सोमवती का विवाह सदर कोतवाली क्षेत्र के पटकापुर गांव निवासी मोतीलाल के बेटे संतकुमार के साथ किया था। बेटी के दो बेटे अंश (12) व सुधीर (9) थे। चार माह पहले बीमारी के चलते दामाद संत कुमार की मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद ससुरालीजन उसके जेठ कमलेश, प्रकाश, बालकराम पुत्रगण मोतीलाल व जेठानी मधु पत्नी बालकराम आए दिन लड़ाई झगड़ा कर बेटी सोमवती को प्रताडित करने लगे। प्रताड़ना से आहत होकर शनिवार रात दोनो बेटों को जहरीला पदार्थ देकर बेटी सोमवती ने खुद फांसी लगाकर जान दे दी। बेटी सोमवती व उसके छोटे बेटे सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई। एक बड़ा बेटे अंश का हैलट में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतका सोमवती के पिता शिव शंकर की तहरीर पर चार ससुरालीजनों पर आत्महत्या के दुष्प्रेरण का केस दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।