यूपी के उन्नाव (Unnao) में एक ट्रक में भीषण आग लग जाने के बाद ट्रक में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। घटना के बाद मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची जहां ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया।
बीच सड़क पर धूँ-धूँ कर जलने लगा ट्रक
उन्नाव (Unnao) जिले में एक बेकाबू ट्रक में भीषण आग लग जाने के बाद देखते-देखते ट्रक के अंदर मौजूद लाखों रुपए का सामान राख़ के ढेर में तब्दील हो गया। ट्रक में लगी आग से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिला। बताते चलें कि मामला कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे का है। यहां पर एक ट्रक गोरखपुर की ओर जा रहा था तभी अचानक से ट्रक में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिसके बाद ट्रक में भीषण आग लग गयी। वही ट्रक में मौजूद चालक-परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचा ली। इस घटना की जानकारी जब तक दमकल विभाग की टीम को दी गई तब तक ट्रक में मौजूद लाखों रुपए का सामान जलकर राख के देर में तब्दील हो गया।
ट्रक में मौजूद था 20 लाख का किराना स्टोर का सामान
कानपुर-लख़नऊ नेशनल हाईवे पर स्थित अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज टोल प्लाजा के पास बीती देर रात करीब दो बजे के आस पास ट्रक चालक कपिल पाल कानपुर से किराने का सामान तेल, चावल, गेंहू, आटा, डाल, चीनी, रिफाइंड ऑयल समेत अन्य वस्तुएं लादकर कर लखनऊ के रास्ते से होते हुए गोरखपुर के लिए निकला था। टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही ट्रक में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग जलता देख चालक कपिल ने कूद कर पहले खुद को बचाया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रक धू-धू कर जलने लगा। इसके बाद उसने दमकल और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दमकल के फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और घण्टो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक ट्रक ओर सामान जलकर राख हो गया।