यूपी के उन्नाव (Unnao) में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए चोर एटीएम को काटकर उसमें से रुपए चोरी करने का काम कर रहे थे। पकड़े गए चोरों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।
शातिर चोर एटीएम को काटने का कर रहे थे काम
उन्नाव (Unnao) जिले मे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में लगातार चोरों के खिलाफ धड़पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का काम कर रही है। ऐसा ही कुछ दही थाना क्षेत्र में देखने को मिला यहां पर पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया। बताते चलें कि दही पुलिस टीम आवास विकास इलाके में गश्त कर रही थी। उन्हें सूचना मिली कि एसबीआई एटीएम को गैस कटर से काटकर एटीएम में रखे पैसे लूटने का प्रयास कर रहे है। सूचना पर दही थाना प्रभारी अनुराग सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे तो एटीएम से दो चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया। इनके पास से मौके से गैस कटर, एक ट्राली बैग, एटीएम काटने का औजार, एक स्प्रे वर्जर, एक हथौडी, दो कटर, एक टाइम वाच, एक प्लास, दो पेचकस, दो ग्लब्स व एक स्क्रू ड्राइवर, एक गैस सिलेन्डर छोटा एलपीजी पांच लीटर, एक आक्सीजन सिलेन्डर व एक सेंट्रो कार से दो किलो आठ सौ ग्राम चरस बरामद की गई।
पकड़े गए आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म
दही थाना पुलिस के द्वारा पकड़े गए दो शातिर चोरों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया गया कि हम लोग काफी समय से पैसो की कमी से बहुत परेशान चल रहे थे, तो यूट्यूब पर एटीएम से पैसे चोरी करने के तरीकों का वीडियो देखकर हम लोगो ने चोरी करने का प्लान बनाया एवं बरामद सैन्ट्रो कार में सारा सामान लादकर यहां एटीएम तोड़कर पैसा चोरी करने आये थे कि आप लोगो पकड़ लिया। दोनो ने यह भी बताया कि पैसे की कमी के कारण हम लोग चरस का भी व्यापार करते है। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।