उन्नाव: चुनाव कार्यालय का सुरेश खन्ना ने किया उद्घाटन

0
42

उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे। जहां पर उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान कहा कि तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार।

एक बार फिर से साक्षी महाराज ने ठोंकी ताल

उन्नाव (Unnao) में तीसरी बार सांसद साक्षी महाराज चुनावी मैदान में ताल ठोंकते नजर आ रहे है। उन्होंने आज अपने आवास साक्षी धाम में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रदेश सरकार के वित्त एवम संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा,अर्चना मिश्रा और जिले के कई विधायक व भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहे। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सांसद साक्षी महाराज अपनी ताकत दिखाते नजर आ रहे हैं। सांसद साक्षी महाराज की इस ताकत को देख विपक्ष के भी पैर लड़खड़ा गए हैं। विपक्ष भी लगातार ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम कर रहे हैं. मगर विपक्ष के ब्लॉक स्तर के कार्यक्रम को देखते हुए सांसद साक्षी महाराज के जन्मदिवस मे हुई इकट्ठा भीड़ का मुकाबला नहीं कर पर रहा है. सांसद साक्षी महाराज ने लगभग 1 घंटे तक उन्नाव के जनता के बीच में खड़े होकर संबोधित किया।

चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद बोले सुरेश खन्ना

योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्तीफे और बीजेपी का दामन थाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम उनके इस कदम का स्वागत करते हैं और जैसा मैं कह रहा हूं उनके इस कदम से निश्चित रूप से एनडीए की सीटें बढ़ेगी राजनीति में बड़े-बड़े समझौते होते हैं देखिए नीतीश कुमार जी ने आज एनडीए का दामन थामा है और हमने कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं।वही बिना टिकट और प्रत्यासी के घोषणा के कार्यालय उद्घाटन के सवाल पर बोले कि जी हां भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है यहां एक चुनाव समाप्त होने के बाद दूसरे चुनाव की तैयारी शुरू हो जाती है हमारी कदर बेस पार्टी है और सभी कार्यकर्ता है पूरे मन वचन और कर्म से इस बात के लिए तैयार हैं की कोई भी सामने हो कमल का फूल खिलेगा आज पूरे देश में जो माहौल बना है की एक बार फिर से मोदी सरकार मोदी जी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना है यह पूरे देश का कौमन बात है और उसी की वजह से बहुत से फैसला आज ही हुए हैं और वह फैसला आगामी राजनीति को प्रभावित करेंगे और हमारी लोकसभा की सीटों में भी इजाफा होगा। इसके बाद अखिलेश यादव के गठबंधन के साथ 11 सीटों की साझेदारी पर उन्होंने कहा की वह 11 दें या ना दे इसका कोई फर्क नहीं पड़ता जिस दिन काउंटिंग हो उसे दिन देख लीजिएगा इन्हें ढूंढना पड़ेगा कि कौन जीता है पूरी सीटें एनडीए भारतीय जनता पार्टी जीतेगी निश्चित रूप से इसमें कोई शक नहीं है।